कुछ शब्द अनकहे से
Saturday, January 18, 2025
तस्वीरों में ज़िंदगी
तस्वीरें लेना भी जरूरी है ज़िंदगी में, साहब,
आईने गुजरा हुआ वक़्त नहीं बताया करते।
लम्हे ठहरते नहीं, पर तस्वीरें थमा देती हैं,
जो यादें दिल से फिसल जाएं, वो लौटा देती हैं।
हर चेहरा, हर मुस्कान इक कहानी कहती है,
तस्वीरें खामोशी में भी बहुत कुछ सुनाया करती हैं।
जो बीत गया, उसे रोक तो नहीं सकते,
पर तस्वीरों में उसे फिर जी लिया करते हैं।
तो साहब, ज़िंदगी के हर पल को कैद कर लीजिए,
क्योंकि आईने गुजरा हुआ वक़्त नहीं बताया करते।
ज़िन्दगी के रंग
कभी ख्वाबों में रचती है ज़िन्दगी
तो कभी अश्कों में बसती है ज़िन्दगी
हर गम को दामन में छुपा लेती है
खुशी को हँसकर सहती है ज़िन्दगी
कभी तन्हा रहकर भी सुकून देती है
कभी महफिल में खो सी जाती है ज़िन्दगी
किस्मत का हर एक खेल समझ लिया
फिर भी नए रंग दिखाती है ज़िन्दगी
अब हर मोड़ को अपना लिया हमने
हर हाल में मुस्कुराती है ज़िन्दगी
Tuesday, March 14, 2017
क्या दिल की कोई उम्र होती है
शायद नहीं
वो तो आज़ाद परिंदा है, कहीं का कहीं उड़ जाता है
आंख बंद कर के बैठों तो , ख्यालों को पंख लग जाते हैं
मन तो चाहता है की हाथों में हाथ लिए घंटो यूँ ही बैठे रहें ।
शायद नहीं
वो तो आज़ाद परिंदा है, कहीं का कहीं उड़ जाता है
आंख बंद कर के बैठों तो , ख्यालों को पंख लग जाते हैं
मन तो चाहता है की हाथों में हाथ लिए घंटो यूँ ही बैठे रहें ।
Tuesday, October 11, 2016
Confused life
God has created multi track life and some pages are intentionally left blank.
Sunday, June 19, 2016
तन्हा सी लगती है ज़िन्दगी
कितनी तन्हा सी लगती है ज़िन्दगी कभी कभी
जमाना है संग फिर भी लगती है अकेली कभी कभी
कुछ मोड पर उलझने तकलीफें
कुछ मोड पर है खुशियाँ दबी दबी
बीत ही जाएगी ज़िन्दगी सवालों में एक दिन
जो देती रही है जवाब कभी कभी
किस्मत की लकीरों पे इतबार करना छोड़ दिया
जब इंसान बदल सकते हैं तो लकीरें क्यों नहीं
Wednesday, March 30, 2016
उल्फ़ते जिंदगी
उल्फ़ते जिंदगी में उलझने कम नहीं
तुम हो साथ तो बहारें भी कम नहीं
तुम हो साथ तो बहारें भी कम नहीं
Subscribe to:
Comments (Atom)
