तस्वीरें लेना भी जरूरी है ज़िंदगी में, साहब,
आईने गुजरा हुआ वक़्त नहीं बताया करते।
लम्हे ठहरते नहीं, पर तस्वीरें थमा देती हैं,
जो यादें दिल से फिसल जाएं, वो लौटा देती हैं।
हर चेहरा, हर मुस्कान इक कहानी कहती है,
तस्वीरें खामोशी में भी बहुत कुछ सुनाया करती हैं।
जो बीत गया, उसे रोक तो नहीं सकते,
पर तस्वीरों में उसे फिर जी लिया करते हैं।
तो साहब, ज़िंदगी के हर पल को कैद कर लीजिए,
क्योंकि आईने गुजरा हुआ वक़्त नहीं बताया करते।
No comments:
Post a Comment