Sunday, February 14, 2016

हर पल तेरा ख्याल


इंतज़ार के पल वो प्यार के पल 
दिल के उभरते जज़्बात के पल 
 वो तार्रों  के पल 
 तेरी मेरी उस मुलाकात के पल 
पल पल को मिला के बनाये गए वो पल 
पल पल को समेट लेंगे हम 
चुरा लेंगे खुद से खुशियों के वो पल 
नहीं भूल पाऊँगी वो तेरे साथ के वो हसीन पल 
वो हसने मुस्काने , रुठने मनाने के वो पल 
हर पल पल बीत  जाने का डर 
चाहूँ हर पल तेरे साथ का पल। 



No comments:

Post a Comment