Saturday, January 18, 2025
तस्वीरों में ज़िंदगी
तस्वीरें लेना भी जरूरी है ज़िंदगी में, साहब,
आईने गुजरा हुआ वक़्त नहीं बताया करते।
लम्हे ठहरते नहीं, पर तस्वीरें थमा देती हैं,
जो यादें दिल से फिसल जाएं, वो लौटा देती हैं।
हर चेहरा, हर मुस्कान इक कहानी कहती है,
तस्वीरें खामोशी में भी बहुत कुछ सुनाया करती हैं।
जो बीत गया, उसे रोक तो नहीं सकते,
पर तस्वीरों में उसे फिर जी लिया करते हैं।
तो साहब, ज़िंदगी के हर पल को कैद कर लीजिए,
क्योंकि आईने गुजरा हुआ वक़्त नहीं बताया करते।
ज़िन्दगी के रंग
कभी ख्वाबों में रचती है ज़िन्दगी
तो कभी अश्कों में बसती है ज़िन्दगी
हर गम को दामन में छुपा लेती है
खुशी को हँसकर सहती है ज़िन्दगी
कभी तन्हा रहकर भी सुकून देती है
कभी महफिल में खो सी जाती है ज़िन्दगी
किस्मत का हर एक खेल समझ लिया
फिर भी नए रंग दिखाती है ज़िन्दगी
अब हर मोड़ को अपना लिया हमने
हर हाल में मुस्कुराती है ज़िन्दगी
Subscribe to:
Comments (Atom)